ABP News-C voter Survey: PM मोदी और राहुल गांधी के कामकाज से कितने खुश हैं यूपी के लोग, जानें- जनता का मूड
ABP News
यूपी के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के मौजूदा कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया तो 39.38 लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी के काम से बहुत संतुष्ट हैं. 40.73 लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में ये जानने का प्रयास किया गया है कि मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा और जनता किससे और क्यों नाराज है. विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल कर उनसे राय जानी गई है. इस सर्वे में उत्तर प्रदेश के लोगों से उनकी राय जानी गई है. लोगों से कई सवाल पूछे गए. लोगों से पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के काम से वो कितना संतुष्ट हैं तो लोगों ने कुछ इस तरह अपनी राय रखी. केंद्र की बीजेपी सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं लोग उत्तर प्रदेश के लोगों से पहला सवाल पूछा गया कि वो केंद्र की बीजेपी सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. इस सवाल के जवाब में 36.34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो मोदी सरकार के काम से बेहद संतुष्ट हैं. वहीं, 24.94 फीसद लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट नजर आए. 37.49 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो सरकार के काम से संतुष्ट नहीं है. 1.24 फीसद लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो कुछ कह नहीं सकते हैं.More Related News