
ABP News-C voter Survey: सरकार 2.0 के 2 साल- लद्दाख में चीन के अतिक्रमण से लेकर CAA पर मोदी सरकार के फैसले तक, जानें क्या है 'देश का मूड
ABP News
देश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के लोगों से इस बारे में सर्वे के दौरान राय ली गई. जनता से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के कामकाज को लेकर भी सवाल किए गए. इसके साथ ही, लोगों से यह भी पूछा गया कि उनकी सबसे ज्यादा नाराजगी किससे है और वे किसका परिवर्तन करना चाहते हैं.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 30 मई को 2 साल पूरे हो रहे हैं. कोरोना आपादा और केन्द्र सरकार की चुनौतियों के बीच लोगों की राय जानने के लिए सी वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान पीएम मोदी और केन्द्र सरकार के कामकाज से लेकर देश की विदेश नीति और पेट्रोल डीजल की कीमतों तक सवाल किए गए. लोगों ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. कुछ मुद्दों पर लोग काफी नाराज नजर आए. देश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के लोगों से इस बारे में सर्वे के दौरान राय ली गई. जनता से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के कामकाज को लेकर भी सवाल किए गए. इसके साथ ही, लोगों से यह भी पूछा गया कि उनकी सबसे ज्यादा नाराजगी किससे है और वे किसका परिवर्तन करना चाहते हैं. आइये जानते हैं सर्वे के दौरान जनता से क्या-क्या सवाल किए गए और क्या जवाब लोगों ने दिया:-More Related News