
ABP News C-Voter Survey: योगी या अखिलेश, मायावती या फिर प्रियंका, जानें इस बार यूपी में किस पर लग सकती है जनता की मुहर
ABP News
चुनाव से पहले एबीपी सी-वोटर ने उत्तर प्रदेश की जनता का चुनावी मूड जानने के लिए सर्वे किया. तो चलिए जानते हैं इस बार जनता का क्या मूड है.
ABP News C-Voter Survey: अगले साल देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. वहीं अब इसको लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. इनमें से सबसे अहम चुनाव है उत्तर प्रदेश का. सभी की निगाहें इसी राज्य पर हैं. अलग-अलग दल सूबे में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ये जनता को ही तय करना है. इसी के मद्देनजर चुनाव से पहले एबीपी सी-वोटर ने उत्तर प्रदेश की जनता का चुनावी मूड जानने के लिए सर्वे किया. तो चलिए जानते हैं इस बार जनता का क्या मूड है.
यूपी में किसे कितनी सीट? कुल सीट- 403
More Related News