ABP News C-Voter Survey: योगी आदित्यनाथ सरकार का कैसा है कामकाज? सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा
ABP News
ABP News C Voter Survey: यूपी में में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नारे, रैलियां और वादों के बीच उत्तर प्रदेश में जनता क्या सोच रही है, यह सवाल हर किसी के जहन में है.
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सर्द मौसम में भी उत्तर प्रदेश की गलियों में चुनावी तपिश महसूस की जा सकती है. नारे, रैलियां और वादों के बीच उत्तर प्रदेश में जनता क्या सोच रही है, यह सवाल हर किसी के जहन में है. किसी विपक्षी पार्टी के वादे जनता को भाएंगे या फिर मौजूदा सरकार का कामकाज, ये तो कुछ महीने बाद ईवीएम खुलने पर पता चल ही जाएगा. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के साथ मिलकर लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहा है.
लगातार यूपी चुनाव से पहले लोगों से सवाल पूछे जा रहे हैं. एक सवाल यह भी पूछा गया कि योगी सरकार का कामकाज कैसा है, इस पर 28 दिसंबर को 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार का काम अच्छा है. 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि मौजूदा बीजेपी सरकार का कामकाज औसत है. 37 प्रतिशत लोगों ने काम को खराब बताया है.