
ABP News C-Voter Survey: पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में BJP की क्या है स्थिति, जानें SP-BSP और कांग्रेस का क्या है हाल
ABP News
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ हर हफ्ते उत्तर प्रदेश में बदलते राजनीतिक हालात का विश्लेषण करने के लिए साप्ताहिक सर्वे कर रहा है.
C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस या फिर सएसपी-बीएसपी तमाम पार्टियां जी जान से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी के मद्देनज़र एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. एबीपी न्यूज़ हर हफ्ते उत्तर प्रदेश में बदलते राजनीतिक हालात का विश्लेषण करने के लिए साप्ताहिक सर्वे कर रहा है. इसी के तहत पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में कौन सी पार्टी मज़बूत हो रही है और कौन कमज़ोर हो रहा है, ये जानने के लिए सर्वे किया गया. जानिए इस हफ्ते कौन सी पार्टी के खाते में कितना फिसदी वोट जाता दिख रहा है.
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितने वोट ?कुल सीट-136