![ABP News-C voter Survey: पीएम पद के लिए बेहतर कौन? मोदी, राहुल, ममता या केजरीवाल- जानें जनता ने किसे चुना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/05d08300420af17b6cfa16f799e5c750_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP News-C voter Survey: पीएम पद के लिए बेहतर कौन? मोदी, राहुल, ममता या केजरीवाल- जानें जनता ने किसे चुना
ABP News
इसमें कई सवाल जनता से किए गए, जिनमें से एक सवाल ये भी पूछा गया कि पीएम पद के लिए बेहतर कौन है? इस सवाल के लिए जनता के सामने कई बड़े नेताओं के नाम रखे गए, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल का नाम शुमार किया गया.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने अहम मुद्दों को लेकर देश का मूड जाना है. इसके लिए सी-वोटर ने बड़ा सर्वे किया है. इसमें कई सवाल जनता से किए गए, जिनमें से एक सवाल ये भी पूछा गया कि पीएम पद के लिए बेहतर कौन है? इस सवाल के लिए जनता के सामने कई बड़े नेताओं के नाम रखे गए, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल का नाम शुमार किया गया. किस नेता को कितने फीसदी लोगों ने पसंद मानाMore Related News