
ABP News- C Voter Survey: क्या कुंभ शुरू से सांकेतिक ही रहना चाहिए था? जानें- देश का मूड
ABP News
CVoter Mood of Nation Survey: सर्वे के आंकड़ों से यह साफ है कि शहरों से गांवों तक एकसुर में लोग सांकेतिक कुंभ चाहते थे. इसके मायने यह हैं कि ग्रामीणों ने भी कुंभ का विरोध किया.
ABP News- C Voter Survey: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचाकर रख दिया. हालात इतने बदतर हो गए कि श्मशान घाटों पर लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. लेकिन इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह रही कि उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में कुंभ के आयोजन को सांकेतिक नहीं रखा. कुंभ मेले की वजह से हरिद्वार में लाखों लोगों की भीड़ जुटी. आलम यह था कि शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. लेकिन धीरे-धीरे कोरोना ने साधु संतों समेत अन्य लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. कई लोगों को कोरोना से जान गंवानी पड़ी. आखिरकार अंतिम शाही स्नान से पहले सख्ती बढ़ा दी गई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कोरोना काल में क्या कुंभ मेले का इतना भव्य आयोजन होना चाहिए था? देश की जनता इस बारे में क्या सोचती है यह जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है.More Related News