ABP News C Voter Survey: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से बीजेपी को कितना फायदा? जानें क्या कहते हैं लोग
ABP News
ABP News C Voter Survey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
ABP News C Voter Survey: उत्तर प्रदेश की चुनावी फिज़ा में इस समय दो बड़ी घटनाओं की गूंज है. एक काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Dham) के कायाकल्प की और दूसरे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान हुए लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri) की. ऐसे में ये जानना दिलचस्प हो जाता है कि ये हलचलें चुनाव को कितना प्रभावित करेंगी. इसी को परखने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे (ABP News C Voter Survey) किया है. पोल में 1288 लोगों की राय ली गई है.
सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा ? इस सवाल का 57 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 43 फीसदी लोगों ने नहीं में. लोगों से पूछा गया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ से बीजेपी को कितना फायदा होगा? इस सवाल पर 53 फीसदी ने कहा कि बहुत, 20 फीसदी ने थोड़ा और 27 फीसदी ने बिल्कुल नहीं में जवाब दिया.