![ABP News-C Voter Survey: आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार से किसे हुआ ज्यादा फायदा? जानिए लोगों की क्या है राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/19656490e7c7054947372f88bb9059e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP News-C Voter Survey: आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार से किसे हुआ ज्यादा फायदा? जानिए लोगों की क्या है राय
ABP News
इस सर्वे में आर्थिक मार्चे को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि आखिर आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार से किसे ज्यादा फायदा हुआ है?
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो रहे हैं. उनका यह कार्यकाल ऐसे वक्त में पूरा हो रहा है जब देश कोरोना महामारी की चुनौतियों से बुरी तरह से जूझ रहा है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने देश की जनता से मूड जानने का प्रयास किया है. इस दौरान जनता से सरकार के कामकाज, उनकी उपलब्धियों समेत पूरी रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में आर्थिक मोर्चे को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि आखिर आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार से किसे ज्यादा फायदा हुआ है? इसके जवाब में सर्वे में सामने आया कि मोदी सरकार में बड़े उद्योगपतियों को ज्यादा फायदा हुआ है. ऐसे में इसके मायने हैं कि लोगों में सूट-बूट की सरकार वाली छवि टूटी नहीं है.More Related News