![ABP News की खबर का असर, Make My Trip ने वापस किया पूरा पैसा, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/a68bc5b79ef1127c476443898e6cc6b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP News की खबर का असर, Make My Trip ने वापस किया पूरा पैसा, जानें पूरा मामला
ABP News
Consumer Fraud: पीड़ित राशिद खान का कहना था कि 9 दिसंबर 2021 को उनकी आबू धाबी के लिए फ्लाइट थी जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका टिकट नकली है और वह यात्रा नहीं कर सकते हैं
दिल्ली के रहने वाले राशिद खान को 9 दिसंबर को अपने काम के सिलसिले में अबू धाबी जाना था. अबू धाबी में राशिद का परिवार रहता है. वह खुद एक बड़ी कार कंपनी में डिप्टी सेल्स मैनेजर हैं. अबू धाबी जाने के लिए इन्होंने मेक माई ट्रिप वेबसाइट से 3 दिसंबर को फ्लाइट की टिकट बुक करवाई थी. करीब 35 हजार रुपये में अबू धाबी आने जाने की ये टिकट खरीदी गई थी.
मेक माई ट्रिप से उन्हें टिकट का कंफर्मेशन और पीएनआर नंबर तक मिल गया था लेकिन 9 दिसंबर को जब तय वक्त पर राशिद खान फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो वो सकते में आ गए. एयर अरेबिया एयरलाइन ने बताया कि ये टिकट फर्जी है. मतलब ना तो पीएनआर नंबर असली था और ना ही लिस्ट में किसी राशिद खान का नाम था.