
ABP Ideas of India: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, 2030 से पहले भारत 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य कर सकता है हासिल
ABP News
अगले आठ सालों से कम समय में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है. ऐसे में 2030 से पहले भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनमी का लक्ष्य हासिल कर सकता है.
Ideas of India: नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा है कि अगर कोरोना महामारी का चौथा संक्रमण नहीं आया, 8 फीसदी के दर से भारतीय अर्थव्यवस्था विकास करती है जो हम पहले हासिल कर चुके हैं तो अगले आठ सालों से कम समय में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है. ऐसे में 2030 से पहले भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनमी का लक्ष्य हासिल कर सकता है.
राजीव कुमार ने कहा कि जहां तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य हासिल कब तक होगा तो हमें ये याद रखना चाहिए कि दो सालों में कोरोना महामारी का दौर हमने देखा, वैश्विक कारणों ( रूस- यूक्रेन के युद्ध) के चलते कमोडिटी प्राइसेज कहां जाएंगी कहां तक जाएंगी कहना कठिन है. तेल की कीमतें कहां जाएंगी कहना कठिन है. राजीव कुमार ने जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी का अगर चौथा संक्रमण नहीं आया तो 8 फीसदी का ग्रोथ रेट हम हासिल कर सकते हैं तो अगले आठ सालों से कम समय में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है. 2030 से पहले भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनमी का लक्ष्य हासिल कर सकता है.