![ABP Ideas of India: क्या राष्ट्रवाद, देशप्रेम फिल्म की सफलता का फॉर्मूला है? ये बोले डायरेक्टर कबीर खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/a3a0f6b5934fc8a5c68283ed22015b9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP Ideas of India: क्या राष्ट्रवाद, देशप्रेम फिल्म की सफलता का फॉर्मूला है? ये बोले डायरेक्टर कबीर खान
ABP News
ABP Ideas of India Summit 2022 Day 2: एक था टाइगर, 83, काबुल एक्सप्रेस जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान शनिवार को एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में पहुंचे. उनके साथ डायरेक्टर आनंद एल राय और नागेश कुकुनूर भी थे.
एक था टाइगर, 83, काबुल एक्सप्रेस जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान शनिवार को एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में पहुंचे. उनके साथ डायरेक्टर आनंद एल राय और नागेश कुकुनूर भी थे. जब पूछा गया कि क्या डायरेक्टर कबीर खान यह जान गए हैं कि इतने ग्राम देशप्रेम,इतने ग्राम राष्ट्रवाद डाल दो तो फिल्म हिट हो जाएगी?
इस पर कबीर खान ने मुस्कुराते हुए कहा, जो भी मैं फिल्म बनाता हूं कि वो मेरी पर्सनालिटी का रिफ्लेक्शन है. हर एक फिल्ममेकर का रिफ्लेक्शन का होना चाहिए. आज के दौर में देशभक्ति और राष्ट्रवाद में थोड़ा फर्क आ गया है. जैसा कि मैंने 83 में दिखाने की कोशिश की है कि राष्ट्रवाद के लिए एक काउंटरपॉइंट चाहिए होता है. एक विलेन चाहिए होता है. जबकि देशभक्ति के लिए कोई काउंटर पॉइंट नहीं चाहिए, वहां किसी विलेन की जरूरत नहीं है. जो 83 में मैंने देखा, वही फिल्म में मैंने दिखाने की कोशिश की कि हमारा राष्ट्रवाद क्या है. उन्होंने आगे कहा, ये कोई फॉर्मूला नहीं है. कई फिल्में मेरी ऐसी हैं, जिनमें मैंने कई तिरंगे दिखाए लेकिन फिल्म नहीं चली. कुछ ऐसी हैं, जिनमें कम दिखाए हैं, वो चली हैं.