ABP Ideas of India: आमिर खान ने गुस्से में छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया! एक्टर ने इस फिल्म के बाद लिया था फैसला
ABP News
आमिर खान ने हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शिरकत की थी. एक्टर ने इस दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर भी बात की.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अदाकारी से कई सालों तक दर्शकों के दिलों में राज किया है. आमिर खान को उनके फैंस मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर भी पहचानते हैं. आमिर खान हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बने और इस दौरान एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक समय पर फिल्मी दुनिया बिल्कुल छोड़ने वाले थे. वह एक्टिंग और निर्देशन दोनों से ही अपना नाता तोड़ने को तैयार थे.
आमिर खान ने समिट के दौरान बात करते हुए कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान मुझे महसूस हुआ कि वह कभी अपने परिवार को समय ही नहीं दे पाए. मुझे बुरा लगने लगा कि वह बच्चों और परिवार से कई सालों तक दूर रहे. इसी से परेशान होकर मैंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया था. मैं अपने सपनों के पीछे भाग रहा था और उन्हें पूरा करने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस सफर के दौरान मैंने अपने परिवार पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. मैंने उनके साथ बहुत कम समय बिताया. जब मेरी बेटी को मेरी जरुरत थी तब मैं उसके साथ नहीं था.'