
ABP Ideas of India: आमिर खान को है जिंदगी में इस बात का मलाल! बोले- सिर्फ ऑडियंस को जीतने में लगा रहा
ABP News
एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हिस्सा लिया था. एक्टर ने समिट के दौरान अपने परिवार से लेकर करियर तक की कई बातें शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 90 के दशक से लेकर आज 2022 में भी एक्टर की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. आमिर खान ने सिर्फ अपनी अदाकारी ही नहीं बल्कि फिल्मों के कंटेंट से भी लोगों का दिल जीता है. आमिर खान को उनके फैंस बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहते हैं. आमिर खान बहुत ही कम शोज का हिस्सा बनते हैं लेकिन हाल ही में एक्टर एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बने थे. आमिर खान ने समिट के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.
आमिर खान ने समिट के दौरान बताया, कोरोना के दौरान मुझे काफी वक्त सोचने का भी मिला. मैंने सोचा कि जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है. एक्टर बोले- मेरी जो जवानी वाली जिंदगी रही है, मैंने 18 साल की उम्र में अपने चाचा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था इतने सालों मुझे दुनिया इतना अट्रैक्ट किया, मैं जुनूनी तौर पर इसमें खो गया था. एक्टर ने कहा, बुरा नहीं है किसी चीज के लिए जुनूनी होना लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर करना वो गलत है.