ABP Ideas of India: आज के दौर में फिल्में बनाना कितना मुश्किल है? क्यों फिल्म डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने OTT को बताया वरदान
ABP News
ABP Ideas of India Summit 2022 Day 2: लीग से हटकर हैदराबाद ब्लू, इकबाल जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में शनिवार को शिरकत की.
लीग से हटकर हैदराबाद ब्लू, इकबाल जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में शनिवार को शिरकत की. इस दौरान उनके साथ फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और आनंद एल राय भी थे.
जब नागेश कुकुनूर से पूछा गया कि पिछले 10 साल के और आज के सिनेमा में क्या बदलाव आया है और क्या आज के दौर में फिल्म बनाना मुश्किल है तो उन्होंने कहा, आज के दौर में फिल्में बनाना ज्यादा आसान है क्योंकि ऑडियंस तक पहुंचने के कई माध्यम हैं. ओटीटी के कारण हमें अपनी बात दर्शकों तक पहुंचाने में मुश्किल नहीं होती. मैंने हमेशा ऐसी फिल्में बनाईं, जो मुझे समझ में आएं. इसकी फिक्र नहीं की कि ये कैसे दर्शकों तक पहुंचेगी. मैंने फिल्मों के बिजनेस को लेकर ज्यादा परवाह नहीं की, जो असल में काफी जरूरी है. इसलिए मेरे लिए ओटीटी एक वरदान है.