![ABP Ganga Shiksha E Samvaad: 12वीं के छात्रों का कैसे होगा मूल्यांकन? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया फार्मूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/24be0dac0daddfa06a8f67de8ffe40ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP Ganga Shiksha E Samvaad: 12वीं के छात्रों का कैसे होगा मूल्यांकन? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया फार्मूला
ABP News
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड में हमने एक अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है, 12वीं का मूल्यांकन किस आधार पर होगा यह कमेटी तय करेगी.
Shiksha E Samvaad: कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके बाद कोरोना की वजह से शिक्षा पर क्या असर पड़ा है यह जानने के लिए आपका चैनल एबीपी गंगा एक खास कार्यक्रम शिक्षा ई संवाद लेकर आया है. इस विशेष कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार की तैयारियों और राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात की. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड में हमने एक अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है, 12वीं का मूल्यांकन किस आधार पर होगा यह कमेटी तय करेगी. उत्तर प्रदेश भाग्यशाली राज्यों में रहा है. हमने बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी ली है और ऑफलाइन भी कई क्लास चली हैं. मूल्यांकन के लिए व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी है.More Related News