
ABP Ganga Maha Adhiveshan: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने जताई उम्मीद, सुचारू रूप से चलेगा विधानसभा सत्र
ABP News
उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जताई है.
ABP Ganga Maha Adhiveshan: आपके अपने चैनल पर एबीपी गंगा पर महा अधिवेशन शुरू हो गया है. देहरादून में शुरू हुए इस महा अधिवेशन में उत्तराखंड की सियासयत से लेकर तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी. महा अधिवेशन की शुरुआत विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुई. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से विधानसभा का सत्र देहरादून में चलेगा. उम्मीद है कि सत्र मे जनता की भलाई के लिए कई काम किये जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब से मैं विधानसभा अध्यक्ष बना हूं तब से शायद ही ऐसा कोई सत्र हो जिसमें बहुत ज्यादा हंगामा हुआ हो. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे यहां विधानसभा सत्र अच्छे तरीके से चले हैं.More Related News