
ABP Ganga Maha Adhiveshan: सीएम धामी बोले- सरकार नहीं साझीदार के रूप में करना है काम
ABP News
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए.
ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. सीएम धामी ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. कम बोलने पर विश्वास करते हैंएबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. सीएम धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए. सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगेवक्त बहुत कम है इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि वक्त कभी कम नहीं होता है. हम क्ववीलिटी ऑफ टाइम देंगे. हमने 26 दिनों मे 50 से ज्यादा फैसले किए हैं. जिनका प्रभाव भी आने वाले समय में दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर काम हो रहा है. सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे.More Related News