
ABP Ganga Maha Adhiveshan: रेखा आर्या बोलीं- सपना है कि उत्तराखंड को कहा जाए देवी की भूमि
ABP News
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उनका सपना है कि उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाए.
ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी शामिल हुई. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाएएबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम लोग उत्तराखंड को देवभूमि बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाए और ये लक्ष्य तभी पूरा होगा जब जब लैंगिक समानता देखने के मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज के उत्तराखंड के परिदृश्य में हजार बालकों पर 960 बालिकाएं हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब हरियाणा से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान चलाया था. उस अभियान के बाद में ये विषय सबसे संज्ञान में आया कि लैंगिक अनुपात को लेकर हम लापरवाह हो गए हैं और इस दिशा में काम किए जाने की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार लगातार इस दिशा में प्रयासरत है.More Related News