
ABP Ganga Maha Adhiveshan: मदन कौशिक बोले- भ्रष्टाचार और कांग्रेस सगे भाई, गोदियाल ने भी किया पलटवार
ABP News
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में सत्ता पक्ष और विरोधियों के बीच जुबानी जंग भी हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जहां कांग्रेस की पूर्व की सरकार पर आरोप लगाए. तो वहीं, गणेश गोदियाल ने पलटवार भी किया.
ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महा अधिवेशन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी जुड़े. मदन कौशिक ने बताया कि 2022 के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मजबूत संगठन के आधार पर तैयारी की है. हमने पांच सालों में लोकप्रिय सरकार दी है. जब हमारी 2017 में सरकार बनी तब प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जनता में सरकार के पर्ति विश्वास नहीं था. बीजेपी ने साढ़े चार सालों में हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है. कौशिक ने कहा कि 2017 के बाद हमारी सरकार ने ही 45 अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजा था. इन पर केस दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई. हमारी सरकार ने ही जीरो टोलरेंस भ्रष्टाचार को लेकर जनता में विश्वास पैदा किया. कौशिक ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की जांच हुई. कई नोटिस भी जारी किए. कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है. कांग्रेस की सत्ता में रहते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोग जेल में गए. भ्रष्टाचार और कांग्रेस सगे भाई हैं. साढ़े चार सालों में हमारी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है.More Related News