
ABP EXCLUSIVE: रेस्क्यू से लेकर ऑयल लीक तक, जानें कैसे समुद्र में ऑपरेशन को अंजाम देते हैं Indian Coast Guard
ABP News
Indian Coastguard: पाक सीमा के करीब अरब सागर में कोस्टगार्ड के सुरक्षा-तंत्र का जायजा लेने के लिए एबीपी न्यूज की टीम ने पोरबंदर से लेकर कच्छ के जखाओ पोर्ट तक कोस्टगार्ड के युद्धपोत में सफर किया.
समंदर की निगहबानी के लिए इंडियन कोस्टगार्ड (Indian Coast Guard) यानी भारतीय तटरक्षक बल समुद्री जहाज के साथ साथ टोही विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी करता है. इसके अलावा इन विमानों का इस्तेमाल समंदर में प्रदूषण नियंत्रण और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी किया जाता है. क्योंकि समंदर में प्रदूषण नियंत्रण और सर्च एंड रेस्क्यू कोस्टगार्ड का मुख्य चार्टर है.
पाकिस्तानी सीमा के करीब अरब सागर में कोस्टगार्ड के सुरक्षा-तंत्र का जायजा लेने के लिए एबीपी न्यूज की टीम ने गुजरात के पोरबंदर से लेकर कच्छ के जखाओ पोर्ट तक कोस्टगार्ड के युद्धपोत में सफर किया.
More Related News