
ABP Cvoter Survey On Budget: 4 लोगों के परिवार के लिए हर महीने कितनी आय होनी चाहिए? लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
ABP News
ABP News Cvoter Survey On Budget: सी वोटर के ज़रिए कराए गए सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर चार लोगों का परिवार है तो उसकी हर महीने कितनी आय होनी चाहिए? जानें लोगों का जवाब.
ABP News Cvoter Survey On Budget: पांच राज्यों में चुनावी संग्राम के बीच कल यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और निचले तबके के लोगों को इस दौरान गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि धीरे धीरे ज़िंदगी पटरी पर भी लौटती दिख रही है. इस बीच आम बजट को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए बजट से जुड़ा खास सर्वे किया है.
सी वोटर के ज़रिए कराए गए सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर चार लोगों का परिवार है तो उसकी हर महीने कितनी आय होनी चाहिए? इसके लिए सर्वे में कई विकल्प रखे गए थे. 29 फीसदी लोगों ने कहा चार लोगों के परिवार के लिए हर महीने 20 हज़ार तक आय होनी चाहिए. इसके अलावा 15 फीसदी लोगों ने कहा कि 20 से 30 हजार की आमदनी होनी चाहिए. 17 फीसदी लोगों ने कहा कि 30-40 हजार होनी चाहिए.