ABP Cvoter Exit Poll 2022 Live: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन मारेगा बाज़ी, किसकी बनेगी सरकार? कुछ देर में एग्ज़िट पोल के नतीजे
ABP News
Exit Poll Result 2022 Live उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस बार कौन सरकार बना रहा है. कुछ देर में एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे आपके सामने होंगे.
ABP-CVoter Exit Poll Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है इस बात का पता तो 10 मार्च को चलेगा, लेकिन लोगों के मन में क्या है? किसकी सरकार बनाना चाह रहे हैं और किसे वोट दिया है? ऐसे कुछ सवालों के जवाब इन राज्यों में किए गए एग्ज़िट पोल में पूछे गए हैं. एग्जिट पोल में किसकी सरकार बन रही है और कौन सत्ता से बेदखल हो रहा है इस बात को जानने की कोशिश की गई है. कुछ देर में एग्जिट पोल के नतीजे आपके सामने होंगे.
पंजाब में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है. 20 फरवरी को पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग हुई है. पंजाब में इस बार मुकाबले में कई टीमें हैं. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, बीजेपी और अमरिंदर सिंह की पार्टी का गठबंधन और किसानों की पार्टी चुनावी मैदान में थी. सभी ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. हालांकि नतीजे क्या होंगे यह अभी साफ साफ कह पाना मुश्किल है.