
ABP C-Voter Survey In Goa: सर्वे में दिखा गोवा में फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार, जानें- CM पद के लिए कौन हैं लोगों की पहली पसंद
ABP News
ABP C-Voter Survey In Goa: सर्वे के मुताबिक गोवा में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. ऐसे में लोगों ने यह भी बताया कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर किसे पसंद करते हैं.
ABP C-Voter Election Survey In Goa: समुद्र के तट पर बसे गोवा यूं तो क्षेत्रफल के नजरिए से देखें तो बहुत ही छोटा राज्य है लेकिन यहां की राजनीति काफी दिलचस्प है. कांग्रेस की कोशिश है कि इस बार राज्य की सत्ता पर काब्जा जमाया जाए तो वहीं बीजेपी की कोशिश है कि सत्ता कि कुर्सी उनके पास ही रहे. वहीं, राज्य की राजनीति में अपनी दखल देकर आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के चुनाव को और दिलचस्प बनाने की कोशिश की है. ऐसे में दो नई पार्टियों की आमाद के बीच एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. इस सर्वे के जरिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर ने जानना चाहा कि राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं. सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई है कि वोटर किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
C VOTER का सर्वेकुल सीट- 40