ABP C-Voter Survey for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन? वोटर्स ने किया हैरान करने वाला खुलासा
ABP News
ABP C-Voter 2022 Election Survey: . एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि जनता ने पिछली बार के मुकाबले अपना मूड कितना बदला है.
ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश का सियासी रण सजा हुआ है. रैलियों के शोर और खुद को बेहतर साबित करने की आपाधापी के बीच ऐसे में कई सवाल हैं, जिनका उत्तर, यूपी की जनता जानना चाहती है. इन्हीं में से एक अहम सवाल ये है कि यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है चेहरा कौन सा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई. सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि जनता ने पिछली बार के मुकाबले अपना मूड कितना बदला है.
आज के सर्वे में यूपी की 42 फीसदी जनता ने माना है कि योगी आदित्यनाथ सीएम के रूप में उनकी पहली पसंद हैं. वहीं 35 फीसदी जनता ने अखिलेश यादव को सीएम पद की पहली पसंद बताया है. इसके अलावा 13 फीसदी जनता ही मायावती को सीएम पद की पहली पसंद बताया है.