
ABP-C Voter Survey: BJP या कांग्रेस, बसपा या सपा, जानें- उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की बन सकती है सरकार
ABP News
ABP News C-Voter Survey Uttar Pradesh Election: यूपी चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां दावा कर रही है. ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर के लोगों ने राज्य की राजनीति नब्ज टटोलने की कोशिश की.
ABP News C-Voter Survey: राजनीतिक रूप से सबसे समृद्ध राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है. सभी पार्टी के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता दोबारा स्तता में वापसी की बात कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में हमारी पार्टी 400 सीटों पर जीत हासिल करेगी. चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी बड़े बदलाव की संकेत दे रही है. राजनीतिक पार्टियों के दावों के बीच एबीपी सी-वोटर ने प्रदेश की जनता का नब्ज टटोला. एबीपी न्यूज सी वोटर के सदस्यों ने लोगों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश है कि इस बार वोटर किसे चुनने के मूड में हैं.
यूपी में किसे कितनी सीट? कुल सीट- 403