ABP C-Voter Survey: राकेश टिकैत आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते, इसका बीजेपी को फायदा होगा ? जानिए क्या कहते हैं वोटर
ABP News
ABP News C-Voter Survey: एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि आंदोलन के जारी रहने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान. क्योंकि राकेश टिकैत आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं.
ABP C-Voter 2022 Election Survey: किसान नेता राकेश टिकैत बार-बार कह चुके हैं कि जब तक MSP पर गारंटी, किसानों पर मुकदमों की वापसी और लखीमपुर मामले पर फैसला नहीं होता आंदोलन वापस नहीं होगा. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि किसान आंदोलन के जारी रहने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान. कृषि कानूनों की वापसी और सरकार की तरफ से किसानों के मुद्दों पर बनाई गई समिति के बावजूद किसान आंदोलन को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है.
सिंघु बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन अगर सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है तो सरकार से बातचीत के लिए एसकेएम की 5 सदस्य कमेटी बना दी गई है, जो सरकार से बातचीत करेगी. ये कमेटी जो भी निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा.