![ABP C-Voter Survey: यूपी में किस पार्टी की बन सकती है सरकार, किसके हिस्से में जा सकते हैं सबसे ज्यादा वोट, एक क्लिक में जानें सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/f119ee3602d9f4f034dda6b21cf277bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP C-Voter Survey: यूपी में किस पार्टी की बन सकती है सरकार, किसके हिस्से में जा सकते हैं सबसे ज्यादा वोट, एक क्लिक में जानें सबकुछ
ABP News
ABP C-Voter 2022 Election Survey: एबीपी न्यूज सी-वोटर ने सर्वे के जरिए जनता का मूड जानने की कोशिश की. बता दें कि यूपी में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं.
ABP News C-Voter Survey: राजनीतिक रूप से देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश इन दिनों ठंड के बाद भी चुनाव की तपिश में दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे राज्य में ठंड बढ़ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक गरमाहट बढ़ती जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी अपनी जमीन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. हर दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जनता यह भी जनने की कोशिश में जुटी हुई है कि सत्ता का रुख किस पार्टी को होगा. ऐसे में हमने एक बार फिर एबीपी न्यूज सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया और इस सर्वे के जरिए यूपी की कुल 403 सीटों पर जनता का मूड जानने की कोशिश की गई.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को वोटों के मामले में बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के हिस्से में 41 फीसदी वोट जा सकता है. वहीं समाजवादी पार्टी की बात करें तो 33 फीसदी वोट मिल सकता है. इस सर्वे में बीएसपी तीसरे नंबर नजर आ रही है. बीएसपी के खाते में 13 फीसदी वोट जाने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस 8 फिसदी वोट हासिल कर सकती है. सर्वे के मुताबिक 5 फीसदी वोट अन्य दलों के खाते में जा सकते हैं.