ABP C-Voter Survey: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? जानिए क्या कहता है सर्वे?
ABP News
ABP C-Voter Survey: 2022 की शुरुआत में ही यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है और लोगों के मूड को जानने की कोशिश की है.
ABP C-Voter Survey: अगले साल की शुरुआत में ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों अभी से सियासी गुणा-भाग में जुट गए हैं और चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए रणनीति तय कर रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर की तरफ से सर्वे किया गया है. इस सर्वे में जनता से मूड को भांपने की कोशिश की गई है. जानिए किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है-
यूपी में बन सकती है बीजेपी की सरकार
More Related News