ABP C-Voter Survey: फिर गोवा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं बीजेपी के प्रमोद सावंत, 30 प्रतिशत लोगों ने बताया पसंद
ABP News
ABP News C-Voter Survey: गोवा में अगले साल चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी भी वोटरों को लुभाने के लिए कई ऐलान कर रही है. लेकिन क्या है गोवा का मूड? जानें किसे जनता देखना चाहती है सीएम.
Goa ABP C-Voter 2022 Election Survey: टूरिज्म के लिए देश में जिस राज्य की सबसे ज्यादा बात होती है, वो है गोवा. अरब सागर के किनारे बसा गोवा यूं तो क्षेत्रफल में बहुत छोटा है लेकिन पार्टियों के लिए यहां नाक का सवाल बना हुआ है. गोवा में अगले साल चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी भी वोटरों को लुभाने के लिए कई ऐलान कर रही है. लेकिन क्या है गोवा का मूड? जनता किसे राज्य की कमान सौंपने का मन बना रही है. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब तलाशने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया, जिसमें कई अहम बातें सामने आई हैं. पहले जानिए कि मुख्यमंत्री पद के लिए गोवा की पहली पसंद कौन है?
ABP न्यूज सी-वोटर सर्वे में सामने आया कि गोवा में 30 प्रतिशत लोग वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को फिर से सीएम देखना चाहते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने यूं तो सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. लेकिन मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर आप की सरकार बनी तो सीएम भंडारी समुदाय और डिप्टी सीएम ईसाई समुदाय से होगा. ऐसे में 19 प्रतिशत लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.