![ABP C Voter Survey: पूर्वांचल-अवध से लेकर पश्चिमी यूपी तक कड़ा हो गया मुकाबला, UP में किसे कितनी सीटें, सर्वें में बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/2a27f6b5e62087efc3fca872aa02e723_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP C Voter Survey: पूर्वांचल-अवध से लेकर पश्चिमी यूपी तक कड़ा हो गया मुकाबला, UP में किसे कितनी सीटें, सर्वें में बड़ा खुलासा
ABP News
ABP News C Voter Survey: बुंदेलखंड में जहां 19 सीटों के लिए जंग है तो वहीं पश्चिमी यूपी की 136 पर सियासी मैदान सजा है. इसके अलावा पूर्वांचल का रीजन 130 सीटों में सिमटा है.
ABP C Voter Survey for UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रेस जारी है. सभी पार्टियां इस रेस में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में जुटी हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Election) से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड तक सियासी रंग आसमान में छाया हुआ है. बीजेपी यूपी के चारों क्षेत्रों में बड़े आंकड़े के साथ सत्ता में बने रहना चाहती है, वहीं सपा सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. इस वक्त एक अहम सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि इस बार यूपी में कौन बना रहा है सरकार. आइए जानते हैं यूपी के चारों बड़े रीजन में किस पार्टी का पलड़ा कितना भारी है.
चारों ही रीजन सीटों के लिहाज से बेहद अहम हैं. बुंदेलखंड में जहां 19 सीटों के लिए जंग है तो वहीं पश्चिमी यूपी की 136 पर सियासी मैदान सजा है. इसके अलावा पूर्वांचल का रीजन 130 सीटों में सिमटा है, जबकि अवध में 118 सीटों की लड़ाई है. एबीपी सी वोटर की टीम ने इन चारों ही रीजन का सियासी माहौल पहचानने की कोशिश की.