
ABP C Voter Survey: जाट किसके कराएंगे ठाठ? मुस्लिम और ब्राह्मण किसे चाहते हैं सीएम बनाना, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
ABP News
ABP News C Voter Survey: एबीपी न्यूज सी वोटर ने एक स्नैप पोल के जरिए अलग-अलग जातियों के मन में झांकते हुए सीएम की पसंद जानने की कोशिश की. हर जाति के मन को भांपने की कोशिश इस त्वरित सर्वे में की गई.
Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश का सियासी रण, सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. हर दिन, चुनावों की तारीखों के बीच बचे वक्त को कम करता जा रहा है. इस बीच सियासी हलकों में राजनेताओं की धड़कनें भी तेज हो चली हैं. यूपी का चुनाव वैसे भी हमेशा से ही दिलचस्प रहा है. हर पार्टी जातिगत गणित के हिसाब से ही यूपी में सत्ता पाने के लिए अपना समीकरण सेट कर रही है, लेकिन आखिरकार इन जातियों के दिल में कौन है? किसका चेहरा ये फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं?
एबीपी न्यूज सी वोटर ने एक स्नैप पोल के जरिए अलग-अलग जातियों के मन में झांकते हुए सीएम की पसंद जानने की कोशिश की. हर जाति के मन को भांपने की कोशिश इस त्वरित सर्वे में की गई. बात चाहें मुस्लिम मतदाता की हो, ब्राह्मणों की हो या यादवों की. कुर्मी हो, कुशवाहा हों या फिर जाट. हर वर्ग के दिल की बात लेकर आज का हमारा स्नैप पोल आया है.