![ABP-C Voter Survey: क्या पंजाब में चुनाव बाद बीजेपी-अकाली दल साथ आ जाएंगे? जानें लोगों की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/258c409742553f8589d73fb3d2db60fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABP-C Voter Survey: क्या पंजाब में चुनाव बाद बीजेपी-अकाली दल साथ आ जाएंगे? जानें लोगों की राय
ABP News
ABP-C Voter Survey: C वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए पंजाब में एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों ने चुनाव बाद बीजेपी-अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर अपनी राय रखी.
ABP-C Voter Survey: सीमावर्ती राज्य पंजाब (Punjab) में जल्द ही चुनावी (Election) बिगुल बज सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की कोशिश है कि प्रदेश में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने की कोशिश की जाए. सूबे मे सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) के कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि आगमी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में किया जाए. इसी क्रम में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी राज्य का दौरा करने में जुटे हुए हैं. प्रदेश में मौजूदा चुनावी तपिश को देखते हुए C-Voter ने ABP न्यूज के लिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. ABP न्यूज C-Voter ने अपने सर्वे में पंजाब के लोगों से कई तरह के सवाल पूछें और उनका जवाब जाना. सर्वे में पूछे गए सवालों पर जनता ने भी खुलकर अपनी राय दी.
सर्वे के दौरान एक सवाल यह भी पूछा गया कि क्या चुनाव बाद बीजेपी और अकाली दल मिलकर गठबंधन कर सकते हैं. सर्वे के दौरान पूछे गए इस सवाल में लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए. आधे से अधिक लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया. इस सवाल के जवाब में 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, चुनाव बाद दोनों का गठबंधन हो सकता है जबकि 49 प्रतिशत लोगों ने माना कि चुनाव के बाद भी दोनों के बीच कोई भी गठबंधन नहीं होगा.