ABP C-Voter Survey: क्या कांग्रेस नहीं संभाल पा रही अपना घर ? सर्वे में जनता ने बताई हकीकत, दिए हैरान करने वाले जवाब
ABP News
ABP C-Voter Survey: पंजाब, राजस्थान में नेताओं की बगावत झेल चुकी कांग्रेस ने फिलहाल उत्तराखंड में सब कुछ ठीक कर लिया है. ऐसे में एक अहम सवाल का जवाब एबीपी सी वोटर के सर्वे में जानने की कोशिश की गई.
ABP News C Voter Survey: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर जारी घमासान अब शांत होता दिखाई दे रहा है. पार्टी के अंदर हरीश रावत (Harish Rawat) और देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) के बीच जारी गतिरोध दूर करने के लिए आलाकमान ने उपाय निकाल लिया. कांग्रेस की ओर से हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी उनके अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. इससे पहले पंजाब की सियासी उठापटक से उबरी कांग्रेस को हाल ही राजस्थान में पायलट की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. हालांकि कांग्रेस ने पार्टी की राज्य इकाई के भीतर उठ रही बगावती लहर को समय रहते हुए दबा दिया.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस, पार्टी के भीतर की अंतर्कलह को शांत करने में नाकामयाब साबित हो रही है. इसको लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर ने पब्लिक से उनकी राय जानने की कोशिश की. सर्वे में 52 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि हां कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है. वहीं 30 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब नहीं में दिया. इसके अलावा 18 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में पता नहीं कहा.