ABP C Voter Survey: कांग्रेस को चरणजीत चन्नी या नवजोत सिंह सिद्धू किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए? जानें लोगों ने क्या कहा
ABP News
ABP C Voter Survey: पंजाब में मुख्यमतौर पर मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी है.
Punjab Election 2022: पंजाब की राजनीति दिलचस्प मोड़ ले रही है. उम्मीदवारों के नामों का एलान हो रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. मुख्यतौर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) की दावेदारी है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर (ABP C Voter Survey) ने जो सर्वे किया है उसके जवाब चौंकाने वाले हैं.
कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए ? इस सवाल पर 40 फीसदी लोगों ने कहा कि चरणजीत सिंह के चेहरे पर लड़ना चाहिए. वहीं 21 फीसदी ने कहा कि सिद्धू के चेहरे पर लड़ना चाहिए. वहीं 27 फीसदी ने कहा कि दोनों नहीं. वहीं 12 फीसदी ने पता नहीं में जवाब दिया है.