
ABP C Voter Survey: उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन? तारीखों के एलान के बाद जनता ने कितना बदला मूड, सर्वे में हैरान करने वाला खुलासा
ABP News
ABP News C Voter Survey: उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है जो वोटर्स की पसंद में पहले नंबर पर है. एबीपी न्यूज सी वोटर के आज के सर्वे में ये खुलासा होने जा रहा है.
ABP News C Voter Survey for Uttarakhand: उत्तराखंड में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को साल 2017 में मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि राज्य ने इस विधानसभा चुनाव के बाद तीन मुख्यमंत्री बदल लिए. मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया और जुलाई में एक बार फिर राज्य की सत्ता में बदलाव देखने को मिला. पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंप दी गई. विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद एक सवाल बेहद अहम है कि उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है जो वोटर्स की पसंद में पहले नंबर पर है. एबीपी न्यूज सी वोटर के आज के सर्वे में ये खुलासा होने जा रहा है.
उत्तराखंड की 37 फीसदी जनता ने हरीश रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. वहीं राज्य में पुष्कर सिंह धामी को पसंद करने वालों का आंकड़ा 29 फीसदी के करीब है. सीएम की पसंद के मामले में इन दोनों के बीच सर्वे में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. अनिल बलूनी को 18 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं कर्नल कोठियाल 9 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. अन्य किसी चेहरे की ख्वाहिश रखने वालों का आंकड़ा 7 फीसदी है.