ABP-C Voter Survey: असदुद्दीन ओवैसी यूपी में पार्टी विस्तार के लिए संघर्ष कर रहे या मुस्लिमों की भलाई के लिए? सर्वे में हुआ ये खुलासा
ABP News
ABP News C-Voter ने मिलकर यूपी में एक सर्वे किया. इस सर्वे में लोगों ने बताया कि ओवैसी मुस्लिमों की भलाई के लिए चुनाव लड़ रहे हैं या पार्टी विस्तार के लिए?
ABP News C-Voter Survey: एक तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम का पारा गिरता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. सभी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपने दल की सरकार बनवाई जाए. इसी क्रम में सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में वोट के लिए प्रेरित किया जाए.
इसी क्रम में वोटरों के मन-मिजाज को टटोलने के लिए एबीपी न्यूज और C-वोटर ने मिलकर एक सर्वे किया. इस सर्वे के जरिए एबीपी न्यूज और C-वोटर ने मिलकर जानने की कोशिश की है कि प्रदेश में वोटरों का क्या रुख है. सर्वे में विकास कार्यों के अलावा पार्टियों के विस्तार और संघर्ष को लेकर भी सवाल पूछे गए.