ABP C-Voter 2022 Election Survey: चुनाव से पहले क्या अखिलेश यादव को जाना चाहिए अयोध्या? यूपी के वोटर्स ने दिया ये जवाब
ABP News
ABP C-Voter Survey: अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि वो अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय मंदिर तैयार हो जाएगा, मैं मंदिर में पूजा के लिए जाऊंगा, साथ ही दक्षिणा भी दूंगा.
ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. विपक्ष उस हर संभव कोशिश में है कि वो सत्तापक्ष को बड़े मुद्दों के जरिए बढ़त न हासिल करने दे. अखिलेश यादव ने हाल ही में अयोध्या का मुद्दा उछाल दिया है. अखिलेश यादव ने भगवान श्रीराम की बात करते हुए कहा कि वो अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम तो घर पर भी भगवान श्रीराम की पूजा करते हैं. जिस समय मंदिर तैयार हो जाएगा, हम मंदिर में भी पूजा के लिए जाएंगे, साथ ही दक्षिणा भी दूंगा. हिंदू धर्म में चंदा नहीं दिया जाता है, दक्षिणा दी जाती है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने तो चंदे में भी चोरी कर ली. इनको पाप लगेगा.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में जनता से जब ये पूछा गया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करने चाहिए. इस सवाल के जवाब में यूपी के वोटर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इस सवाल के जवाब में 32 फीसदी लोगों ने कहा कि हां अखिलेश को अयोध्या जाना चाहिए. वहीं 12 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं अखिलेश को चुनाव से पहले अयोध्या नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा 56 फीसदी लोग इस पक्ष में दिखाई दिए कि चुनाव से अलग भी अखिलेश को अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने चाहिए.