ABP C-Voter 2022 Election Snap Poll: यूपी में बनेगी किसकी सरकार, कौन है सीएम पद की पहली पसंद, जानें- लोगों की राय
ABP News
ABP C-Voter 2022 Election Snap Poll: यूपी में किस दल की सरकार बनेगी, कौन होगा सीएम की पहली पसंद जैसे सवालों का जवाब जानने की कोशिश की गई. आईए जानते हैं क्या है जनता की राय.
ABP C-Voter 2022 Election Snap Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कानून वापस ले लिया गया है. इसका एलान पीएम मोदी ने खुद 19 नवंबर किया. बिल वापसी के बाद एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर स्नैप पोल किया. इस पोल के जरिए ये जानने की कोशिश की गई कि किसान कानून वापस लेने से क्या बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इसके अलावा एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर ने मिलकर कई अन्य सवालों के जवाब भी तलाशने की कोशिश की. लोगों ने इन सवालों के जवाब दिए. हम आपको आज बता रहे हैं कि किस सवाल के जवाब में जनता ने क्या कहा.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के स्नैप पोल के दौरान उत्तर प्रदेश में 61 फीसदी जनता कहा कि किसान कानून वापस लेने से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. वहीं 39 फीसदी लोगों का मानना है कि इस फैसले के बाद भी बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा.