ABP न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- करहल में बीजेपी की जीत तय, चुनाव 80 बनाम 20 हो गया है
ABP News
सीएम ने कहा, जिस पार्टी के कमांडर का परिचय उनके पिता को कराना पड़ रहा हो और पिता भी नाम भूल रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा. करहल में बीजेपी की जीत तय है.
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इस बीच एबीपी न्यूज से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, प्रचंड बहुमत के बीजेपी सरकार बनाएगी और यह भीड़ इस बात का प्रतीक है. यह चुनाव जो मैंने पहले दिन कहा था अब तक का रुझान जो बताता है यह 80 बनाम 20 का हो गया है. 80 फीसदी में भारतीय जनता पार्टी और 20 में मुकाबला है बसपा, सपा और कांग्रेस का.
उन्होंने कहा, हम पोलराइज करने की कोशिश नहीं कर रहे. हम सच्चाई बता रहे हैं जो पब्लिक का रुझान है. यह भीड़ भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम जन का विश्वास है. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा, जिस पार्टी के कमांडर का परिचय उनके पिता को कराना पड़ रहा हो और पिता भी नाम भूल रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा. करहल में बीजेपी की जीत तय है.