abp न्यूज़ के रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह को मिला Red Ink अवॉर्ड, इस ग्राउंड रिपोर्ट को दिया गया सम्मान
ABP News
Red Ink Awards 2021: अप्रैल 2020 में मृत्युंजय सिंह ने महाराष्ट्र के नाशिक से एक ग्राउंड रिपोर्ट की थी, जिसमें अंगूर की खेती करने वाले किसानों की पीड़ा को दिखाया गया था.
Red Ink Awards 2021: abp न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग का डंका रेड इंक अवॉर्ड में एक बार फिर बजा है. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्ट मृत्युंजय सिंह को उनकी कोरोना लॉकडाउन पर ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बिज़नेस और इकोनोमी (टीवी) कैटगरी में साल 2021 का रेड इंक अवॉर्ड दिया गया है.
अप्रैल 2020 में मृत्युंजय सिंह ने महाराष्ट्र के नाशिक से एक ग्राउंड रिपोर्ट की थी, जिसमें अंगूर की खेती करने वाले किसानों की पीड़ा को दिखाया गया था. रिपोर्ट में दिखाया गया था कि किस तरह से कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उनकी अंगूर की फसल को खरीदार नहीं मिल रहे. ऐसे में किसानों पर कोरोना के साथ साथ फसल नहीं बिकने की मार भी पड़ी.