
Abir India के ‘फर्स्ट टेक’ के 5th एडिशन का हुआ समापन, 10 कलाकारों को दिया गया पुरस्कार
ABP News
122 चयनित कलाकारों में से 10 को उनकी उत्कृष्टता, विचारों और अभिव्यक्तियों के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं को एक ट्रॉफी और प्रत्येक को 50,000 रुपये का उपहार दिया गया.
नई दिल्ली: अबीर इंडिया (Abir India) ने फर्स्ट टेक के पांचवें एडिशन का समापन कर दिया है. यह देश भर के 120 युवा भारतीय कलाकारों की कला के प्रदर्शन का एक उत्सव है. 2500 से अधिक प्रस्तुतियों में से, केएस राधाकृष्णन, आरएम पलानीअप्पन, वासुदेवन अक्किथम, क्रिस्टीन माइकल और हर्टमुट वुस्टर के जूरी के एक पैनल ने शॉर्ट-लिस्टेड और जीतने वाली प्रविष्टियों का चयन किया. 122 चयनित कलाकारों में से 10 को उनकी उत्कृष्टता, विचारों और अभिव्यक्तियों के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं को एक ट्रॉफी और प्रत्येक को 50,000 रुपये का उपहार दिया गया.
विजेताओं में पुणे से शुभंकर सुरेश चंदेरे, ठाणे से किन्नरी जितेंद्र टोंडलेकर, हैदराबाद से श्रीपमा दत्ता, बारामा, असम से जिंटू मोहन कलिता, कोलकाता से प्रिया रंजन पुरकैत, लालगोला, पश्चिम बंगाल से आसिफ इमरान, सोलन हिमाचल प्रदेश से छेरिंग नेगी, गुजरात के सुरेंद्रनगर से रुत्विक मेहता, वडोदरा से मौसमी मंगला और वडोदरा से जितिन जया कुमार शामिल हैं.