Abhishek Bachchan -Karisma Kapoor: फिल्मों में डेब्यू से पहले ही करिश्मा के दीवाने हो गए थे अभिषेक, बच्चन परिवार की इस शादी में बढ़ी थीं नजदीकियां
ABP News
Abhishek Bachchan and Karishma Kapoor Love Story: वो पल शायद हर किसी को याद होगा जब जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मीडिया के कैमरों के सामने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को बहू माना था.
Abhishek Bachchan and Karishma Kapoor Love Story: वो पल शायद हर किसी को याद होगा जब जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मीडिया के कैमरों के सामने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को बहू माना था. उस वक्त बच्चन और कपूर परिवार एक छत के नीचे खड़ा था हर किसी की नजर थी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन पर. जितनी जल्दी में इनके रिश्ते के जुड़ने की खबर आई थी उतनी ही जल्दी इस रिश्ते के टूटने की खबर भी हर किसी को हो गई थी. सगाई के 4 महीने बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मंगनी टूट हई थी. जिसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं. लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई वो अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं.
शादी में बढ़ी थी नजदीकियांयूं तो करिश्मा और अभिषेक (Karisma and Abhishek) एक साथ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. दोनों ने साल 2002 में ‘हां मैंने भी प्याप किया है’ में काम किया था. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी लेकिन कहा जाता है कि इसकी शूटिंग के दौरान करिश्मा और अभिषेक एक दूसरे के नजदीक आए. लेकिन इस फिल्म से पहले भी दोनों की मुकालातें हो चुकी थीं और वहीं से दोनों के प्यार का आगाज भी हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में कह जाता है कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर (Abhishek Bachchan and Karisma Kapoor) सबसे पहले श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की शादी में मिले थे. दरअसल, अमिताभ और जया की बेटी श्वेता बच्चन की शादी करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे निखिल नंदा से हुई है. लिहाजा श्वेता की शादी में कपूर परिवार और बच्चन परिवार दोनों ही मौजूद थे यही पर पहली बार करिश्मा और अभिषेक मिले थे और यही से इनकी दोस्ती का आगाज हुआ.