![Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan ने 45 करोड़ में बेचा अपना आलीशान फ्लैट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/2b63e71fd1066261c3cc960eae41fdca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan ने 45 करोड़ में बेचा अपना आलीशान फ्लैट
ABP News
मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित लग्ज़री ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर्स में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)- ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का 37वें फ्लोर पर एक आलीशान फ़्लैट था.
Abhishek Bachchan Sold His Property: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को बेच दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित लग्ज़री ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर्स में अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का 37वें फ्लोर पर एक आलीशान फ़्लैट था. यह फ़्लैट अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने साल 2014 में पूरे 41 करोड़ रुपए में खरीदा था. ख़बरों की मानें तो यह फ़्लैट 45.75 करोड़ रुपए में बिका है. आपको बता दें कि यह काफी स्पेशियस और आलीशान फ़्लैट है जिसका कारपेट एरिया 7527 स्क्वायर फीट है. यही नहीं, जिस अपार्टमेंट में अभिषेक और ऐश्वर्या का यह फ़्लैट मौजूद था, उस अपार्टमेंट में एक्टर शाहिद कपूर और अक्षय कुमार ने भी फ़्लैट लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद ने 56 करोड़ तो अक्षय ने 52.5 करोड़ रुपए खर्च करके यहां फ़्लैट लिए हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में ख़बरें आई थीं कि रानी मुखर्जी ने मुंबई के खार इलाके की एक बिल्डिंग में अपने लिए आलीशान फ़्लैट खरीदा है.More Related News