ABG Shipyard Bank Fraud: पहले कर्ज और फिर न लौटाने का खेल, जहाज बनाने वाली कंपनी पर ED ने भी बैठाई जांच
AajTak
ABG Shipyard Bank Fraud: 1985 में शुरू हुई एबीजी शिपयार्ड पर देश के 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस मामले में 7 फरवरी को CBI ने केस दर्ज किया था. अब ED ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
ABG Shipyard Bank Fraud: 28 बैंकों के साथ 22 हजार 842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एबीजी शिपयार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ED ने एबीजी शिपयार्ड और उसके अधिकारियों के खिलाफ प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले 7 फरवरी को CBI ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.