![ABG Fraud Case: कभी Indian Navy से मिले थे एबीजी समूह को करोड़ों के ऑर्डर, कंपनी ने साख दिखाकर उठाया मोटा कर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/666e3595fb2af868156f207f59cb64bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABG Fraud Case: कभी Indian Navy से मिले थे एबीजी समूह को करोड़ों के ऑर्डर, कंपनी ने साख दिखाकर उठाया मोटा कर्ज
ABP News
ABG Shipyard Fraud Case: हज़ारों करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट में डूबे एबीजी ग्रुप की कहानी, एक कारोबारी समूह के महज़ कुछ सालों में चमकदार सितारा बनने और फिर धराशायी होने की दास्तां भी है.
ABG Bank Fraud: एबीजी समूह के खिलाफ सीबीआई छापेमारी ने 22 हजार करोड़ रुपये की देनदारी और कॉरपोरेट लोन डिफॉल्ट का एक और बड़ा नमूना देश के आगे रख दिया है. साथ ही विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की फेहरिस्त में ऋषि अग्रवाल का नाम भी शामिल कर दिया है. लेकिन हज़ारों करोड़ों रुपये की कर्ज देनदारी की एक अहम कड़ी बीते दशक में इस समूह को रक्षा मंत्रालय से मिले निर्माण ऑर्डर से भी जुड़ती है.
हज़ारों करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट में डूबे एबीजी ग्रुप की कहानी, एक कारोबारी समूह के महज़ कुछ सालों में चमकदार सितारा बनने और फिर धराशायी होने की दास्तां भी है. वहीं सरकारी बैंकों से करोड़ों रुपये उधार लेकर करोड़ों के वारे-न्यारे करने के इस मामले की एक अहम कड़ी रक्षा मंत्रालय से भी जुड़ी है. क्योंकि साल 2005 से 2014 के बीच यूपीए राज में इस कम्पनी को भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना के लिए पोत निर्माण के ऑर्डर भी दिए गए.