ABG Bank Fraud मामले पर शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने ED को घेरा, कहा- कब जा रहे हैं गुजरात?
ABP News
ABG Bank Fraud Case: करीब 22, 842 करोड़ रुपये के एबीजी शिपयार्ड घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल करते हुए पूछा, किसने दबाने की कोशिश किसने की?
ABG Bank Fraud Case: करीब 22, 842 करोड़ रुपये के एबीजी शिपयार्ड घोटाला मामले में सीबीआई अब तक 8 लोगों पर FIR दर्ज कर चुकी है. 28 बैंकों के समूह को इस कंपनी ने चूना लगाया है. बैंकिंग इतिहास का ये सबसे बड़ा घोटाला बनकर सामने आया है. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी हैं. इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत ने ED को घेरते हुए सवाल किया है, कब जा रहे हैं गुजरात?
सांसद ने कहा, अगर ED के पास कोई जानकारी है तो देश की सुरक्षा के लिए वो कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, "गुजरात में देश का इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ उसे किसने दबाने की कोशिश की? ED गुजरात कब जा रही है? 2 साल से ममाले की एफआईआर तक नहीं हुई. मुख्य आरोपी कैसे गए भाग ये एक चिंता का विषय है."