![ABG Bank Fraud: बैंकिंग घोटाले में सीबीआई ने ली आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी, विभागों की लापरवाही आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/0d7a79ce723aa2369b9148452ade6fc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ABG Bank Fraud: बैंकिंग घोटाले में सीबीआई ने ली आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी, विभागों की लापरवाही आई सामने
ABP News
ABG Bank Fraud: सीबीआई की इस मामले में अब जांच शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में अनेक बैंकों के अनेक अफसर जांच दायरे में शामिल होंगे.
ABG Shipyard Bank Fraud: देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड घोटाले में सरकारी जांच एजेंसियों समेत अनेक विभागों की गंभीर लापरवाही सामने आई है. सीबीआई ने इस मामले में 2 वर्ष तक केस नहीं दर्ज किया वही बैंकों ने इस लोन के लिए अपने किसी भी अधिकारी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. जबकि सरकार की एक जांच एजेंसी 2 साल पहले एबीजी ग्रुप को गलत तरीके से 1080 करोड़ रुपए का लोन लेने के मामले में आरोपी बता चुकी थी इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एबीजी ग्रुप से संबंधित कंपनी की 950 करोड रुपए की सीमेंट कंपनी अटैच भी की थी.
देश का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड घोटाला सामने आया है 22842 करोड़ रुपए के इस महा घोटाले के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शिकायत गुजरात की एबीजी शिपयार्ड कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों को आरोपी बताया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीबीआई को दी गई उस शिकायत को जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि इस बाबत 2019 से ही सीबीआई को सूचना दी जाती रही है लेकिन सीबीआई ने 2022 जनवरी तक कोई मुकदमा दर्ज ही नहीं किया.