
Aarya 2 के बाद Sushmita Sen को पिता से मिली तारीफ, कहा- 'इसे कमाने में मुझे 27 साल लग गए'
ABP News
'आर्य' सीज़न 2 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हर तरफ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तारीफ हो रही है. वहीं अब एक्ट्रेस को अपने पिता से तारीफ मिलने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की है.
Sushmita Sen receives a special compliment from father after Aarya 2: डिज़नी प्लस हॉटस्टार सीरीज़ 'आर्य सीज़न 2' में अपने प्रदर्शन के लिए सभी तरफ से प्रशंसा हासिल करने के बाद सुष्मिता सेन बेहद खुश हैं. हालांकि, उनके लिए सबसे ज्यादा खास उनके पिता की तरफ से मिली तारीफ थी. सुष्मिता ने हाल ही में साझा किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें स्पेशल तारीफ देने के लिए कोलकाता से फोन किया. सुष्मिता ने कहा, 'मेरी मां ने मेरे साथ दूसरा सीजन देखा! मेरे पिता भावना से घुट गए थे जब उन्होंने मुझे कोलकाता से बुलाया और मुझे बताया कि 'आर्य 2' देखने के बाद उन्हें मुझ पर कितना गर्व है. यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल था. मैंने हमेशा अपने पिता से कहा था कि मैं उन्हें गौरवान्वित करूंगी. मुझे अपने पिताजी से ये तारीफ हासिल करने में 27 साल लग गए'.
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)