
Aaqib Javed ने दिया बड़ा बयान, 'Virat Kohli को Babar Azam से सीखने की है जरूरत'
Zee News
बाबर आजम (Babar Azam) भी एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर आज तक किसी ने नहीं बताया है. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने ऐसा भी कर दिया है.
नई दिल्ली: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बहतरीन बल्लेबाज हैं. क्रिकेट के दिग्गज अक्सर बहुत से बल्लेबाजों की तुलना विराट से किया करते हैं. इन बल्लेबाजों में एक नाम पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) का भी है. लेकिन पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने अब बाबर को विराट से भी बेहतर बता दिया. बाबर आजम (Babar Azam) भी एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर आज तक किसी ने नहीं बताया है. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने ऐसा भी कर दिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक जावेद ने कहा, 'बाबर आजम की तुलना में विराट कोहली के पास एक बेहतर रेंज [शॉट्स] है, लेकिन उनके पास कमजोरी का एक क्षेत्र भी है. यदि गेंद स्विंग करती है, तो वो ऑफ स्टंप के आस पास फंस जाते हैं, खासकर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के सामने.'More Related News